*युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है नौजवान पुलिसकर्मी अमरकान्त का यह कार्य*
०मधुबन क्रांति परिवार करता है अमरकान्त के इस जज़्बे को सलाम
🔏 *शन्नू आज़मी*
घोसी (मऊ)। यूं तो उत्तर प्रदेश पुलिस की समाज के अंदर तमाम बुराइयां खोजी जाती है। अब तो पुलिस पर तरह तरह के चुटकुले भी सुनाकर लोग मज़ा लेते रहते हैं।वर्तमान समय गोरखपुर में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल अमरकान्त की देश हित व समाज हित के जज़्बे की जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है। मूल रूप से मऊ जिले के घोसी नगर निवासी नौजवान पुलिस कांस्टेबल अमरकान्त वर्तमान में गोरखपुर के प्रतिष्ठित सर्जन डा० शिव शंकर शाही के गनर के रूप में तैनात हैं जिन्होंने विगत दिनों खून देकर एक महिला की जान बचा ली। पड़ोसी जनपद गाज़ीपुर के देवरिया दुल्लहपुर निवासिनी सरस्वती देवी का मऊ के एक अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान ब्लड की आवश्यकता पड़ी तो उन्होंने डा० शाही से उस महिला को रक्त देने की इच्छा जताई जिस पर डा० शाही ने सहर्ष स्वीकृति दी और अमरकान्त ने इस महिला को रक्तदान दान कर उसके जीवन मे उजाला किया। वह महिला अब पूरी तरह स्वस्थ है।
मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर निवासिनी एक महिला की डिलिवरी होनी थी। रक्तस्राव ज्यादा होने की वजह से डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी। महिला को बी निगेटिव ब्लड की जरूरत थी। परिवार के लोग मऊ सहित अन्य पड़ोसी जनपदों में बी निगेटिव ब्लड ढूंढने लगे लेकिन बी निगेटिव ब्लड कहीं नहीं मिला। खून के बदले खून की जरूरत आन पड़ी। वहीं इसकी जानकारी किसी के माध्यम से गोरखपुर में प्रतिष्ठित सर्जन डा० शिव शंकर शाही के गनर अमरकान्त को लगी तो उन्होंने डा०शिव शंकर शाही की मदद से तुरन्त रक्तदान किया। मऊ में बी निगेटिव ग्रुप का खून नही था। जिसके बदले खून को मऊ पहुँचाया गया और फिर महिला का ऑपरेशन हो सका। अमरकान्त ने इस काम मे न सिर्फ दो जिंदगियां बचा ली बल्कि कई लोगो को प्रेरणा भी दी।इस जाबांज नौजवान पुलिसकर्मी की इस बेहतरीन सोच की पूरे नगर क्षेत्र में काफी चर्चा है और मधुबन क्रांति परिवार अमरकान्त के इस जज़्बे को सलाम करता है।
नौजवानों के प्रेरणा स्रोत अमरकांत