अपील
भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में कोविड-19 को देखते हुए लॉक डाउन होने दशा में आई0टी0आई0(ITI) एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के बच्चों/प्रशिक्षार्थियों से विनम्रता के साथ अनुरोध है कि वर्तमान में वे जहाँ पर हैं, वहीं पर निवास करें। वर्तमान स्थिति में आपका आवागमन कोविड-19 के संक्रमण को फैला सकता है।
मुख्य सचिव, उ0प्र0 द्वारा आपके मूलभूत आवश्यकताओं यथा: रहने, खाने इत्यादि की व्यवस्था जनपद मुख्यालय पर संबंधित जिलाधिकारी के माध्यम से की गयी है। इस विषय में आप विस्तृत जानकारी जनपद स्तर पर बनाये गए कंट्रोल रूम से प्राप्त कर सकते हैं। चंद्रकांति पांडेय( सचिव) महेश्वर पांडेय शैक्षणिक एवं सामाजिक न्यास खीरी कोठा मधुबन मऊ
अपील