महानगरों से गांव में आये युवकों से दहशत में ग्रामीण
*******************
गांव नहीं हुआ सेनेटाइज
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
जिले के कुछ ग्राम पंचायतों ने हैण्ड सैनिटाइजर, मास्क,साबुन वितरण के साथ ही गांव के गली- गली में कराया दवा का छिड़काव
•••••••••••••••••••••••••
चिरैयाकोट(मऊ):- विश्व स्तर पर फैले कोविड19के संक्रमण से जहाँ विदेशों में मचा है हाहाकार,कई देश अपने यहां बढ़ते संक्रमण से हो गए लाचार...
फिर भी भारत सरकार अपने स्वास्थ्य कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों एवं जनता पर भरोसा रख इस वैश्विक महामारी को भगाने में लगे हुए हैं वहीं समाज के कुछ लोग एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुछ मुखिया निष्क्रिय दिखाई देते हैं।
जानकारी के मुताबिक रानीपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत चन्द्रावती में पिछले हप्ते में महानगर सहित विदेश से दर्जन भर युवक गांव में आ चुके हैं जिससे गांव में दहशत फैला हुआ है।
इस वैश्विक दहशत भरे माहौल में ग्राम पंचायत निष्क्रिय दिख रहा है।
गांव के रविन्द्र एवं सन्तोष ने फोन कर ए.डी.ओ.(पंचायत)एवं गांव के सेक्रेटरी से जानना चाहा कि इस दौरान गांव को सेनेटाइज करने व उन लोगों को क्या सुझाव दिया गया, इस पर दोनो ही अधिकारियों ने अनभिग्यता जताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।
गांव के ही सुशील कुमार, रोशन,कृष्णा, रविन्द्र,मन्ना इत्यादि ने जब इस गंभीरता को जिलाधिकारी तक पहुंचाने की बात कहा तो आनन फानन गांव के कुछ जगहों पर दवा का छिड़काव कराया गया, वह भी दवा ऐसी जिसमें कोई गंध नही ।
गांव में खुली नाली जो हर समय संक्रमण को बढांने में तैयार।गांव में हैण्ड सैनिटाइजर,
मास्क,साबुन भी नहीं बंटा और न ही ग्रामीणों को इस महामारी से बचने को जागरूक ही किया गया।ऐसे में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की सक्रियता से जहां आम जनता राहत महसूस कर रही है वहीं समाज के कुछ जिम्मेदार लोगों की निष्क्रियता लोगों की जिन्दगी खतरे में डाल सकती है।
गांव में दहशत का माहौल