<no title>

कोपागंज मऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित कस्बा सहित विभिन्न गांवों में बंदरों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद वन विभाग रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों की समस्या के विषय में उदासीन बना हुआ है। विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम खुखुंदवा में गुरुवार को उछल कूद के दौरान, करंट लग जाने के कारण एक बंदर झुलस कर मर गया। गांंव के युवकों ने सहृदयता दिखाते हुए बंदर का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया और उसे एक खाली स्थान पर दफना दिया। लोगों का वन्यजीवों के प्रति यह दया भाव सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। बताते चलें कि बंदरों की समस्या के संबंध में पूर्व में की गई शिकायतों कि बावजूद इस समस्या की तरफ मुंह फेरते हुए वन विभाग ने अपनी निस्तारण आख्या में लिख दिया कि कोपागंज में बंदर ही नहीं हैं। जबकि दिन प्रतिदिन बढ़ती बंदरों की जनसंख्या और उनके उत्पात से क्षेत्र में लोग काफी त्रस्त हैं।