मऊ, दिनांक 03 अप्रैल,2020
विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं संयुक्त संघ द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को Pandamic घोषित करने के पश्चात भारत सरकार द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु किए गए लॉक डाउन के मद्देनजर जनपद मऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी पी0आर0भी0 जरूरतमंद लोगों को भोजन दवाई आदि प्राप्त करने में प्रभावी रूप से अमल किए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय मऊ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नंबर 0547-2221565, 9454417991, 8707694861 है। कंट्रोल रूम में प्रातः 6:00 से 2:00 अपराहन तक श्री भूपेंद्र पाल प्रधानाचार्य प्रशिक्षण संस्थान मऊ जिनका मो0न0 9628374390, मिथिलेश सिह बी0पी0एम0 कोपागंज 9454776117, अशोक कुमार निरीक्षक क्राइम ब्रांच जिनका मोबाइल नंबर 8881795186 है अपराहन 2:00 बजे से 10:00 बजे रात्रि तक सगीर अहमद सहायक आयुक्त जिला उद्योग केंद्र जिनका मोबाइल नंबर 7355791521, सतीश गुप्ता एन0सी0डी0 मऊ जिनका मो0 न0 9415843441, कुमुद शेखर सिंह निरीक्षक क्राइम ब्रांच मऊ इनका मोबाइल नंबर 9140915001 है एवं रात्रि 10:00 से 6:00 बजे प्रातः तक संतोष कुमार सिंह प्रवक्ता पॉलिटेक्निक जिनका मोबाइल नंबर 9450436679, संजीव तिवारी बी0पी0एम0 बड़राव मऊ इनका मोबाइल नंबर 9415845246, विमल प्रकाश राय निरीक्षक क्राइम ब्रांच मऊ इनका मोबाइल नंबर 9415883345 है की ड्यूटी लगाई गई है।